प्रतापगढ़.जिल में इन दिनों रबी की कटाई चल रही है. रबी की उपज भी किसानों के घरों में आने लगी है. इसमें अभी अगेती किस्मों की उपज मंडी में पहुंच रही है, लेकिन अभी कम ही उपज मंडी में पहुंच रही है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार उपज के भाव भी अच्छे मिल रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं शुरू होने की वजह से किसान उपज बेचने में रूचि बहुत कम दिखा रहे हैं. बता दें कि किसानों को अभी भाव में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. ऐसे में मंडी में आगामी दिनों में बंपर आवक आने की उम्मीद है.
इसे लेकर मंडी प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. गौरतलब है कि इन दिनों रबी की फसल की कटाई शुरू हो गई है. वहीं अगेती किस्मों की फसल की कटाई हो चुकी है, उनकी भी अभी किसानों के घर से मंडी में पहुंचना शुरू हो गई है, लेकिन वहीं मंडी में आवक कम हो रही है. हालांकि गत सप्ताह तक यहां सरसों और मसूर की आवक अच्छी हो गई है. अब मंडी में गेहूं, मेथी, धनिया, लहसुन, चना आदि की आवक शुरू हो गई है.