प्रतापगढ़.बुधवार को 2020-21 के बजट भाषण में सीएम अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले में भी सौगात का पिटारा खोला है. प्रतापगढ़ में इंडोर स्टेडियम और ऑटोमेटिक फिटनेस जांच केंद्र के साथ के साथ जिले के धरियावद पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषण के साथ ही धरियावद, पारसोला और साबला रोड के के लिए 111 करोड़ रुपए की घोषण मुख्यमंत्री की ओर से इस बजट घोषण में की गई है.
इसके आलावा भंवरसेमला बांध के जीर्णोद्धार, धरियावद में एकलव्य मॉडल स्कूल और दलोट में संस्कृत स्कूल को क्रमोनत करने की घोषण भी की गई है. बता दें कि धरियावद पंचायत को लंबे समय से नगर पालिका बनाने की मांग क्षेत्र के लोगों की ओर से की जा रही थी. वहीं, इस बार के बजट में धरियावद को नगर पालिका बनाने की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.
धरियावद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनता की ओर से आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. इसके अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सीएम अशोक गहलोत का धरियाववाद को नगर पालिका बनाने और जिले में विकास के नए आयामों को स्थापित करने के लिए जो जनता के हित के लिए बजट की घोषण की है. उसके लिए उनका आभार जताया है.