प्रतापगढ़. जिले के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान को छप्पन भोग लगाए गए. इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. जिले के गणेश भक्त मंडल, भाटपूरा नवयुवक मंडल और कोबरा क्लब द्वारा पिछले 8 साल से गोपालगंज स्थित गणेश मंदिर पर छप्पन भोग धराया गया. इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया गया.
प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव पढ़ें:गाय के नहीं आने पर पुजारियों ने की क्षमा याचना...जानें 600 साल से चली आ रही इस परंपरा को
वहीं, हर साल महा प्रसादी का वितरण किया जाता है. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टनसिंग और मास्क को अनिवार्य रखते हुए प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही शहर के प्रमुख भगवान केशवराय मंदिर पर छप्पन भोग का भोग धराया गया. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के स्थानीय प्रतापगढ़ रामद्वारा में संत दिव्येश राम महाराज के सानिध्य में दिवाली पर्व बड़े ही सादगी के साथ सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया गया.
इस दौरान भक्तों के द्वारा गुरुवाणी का पाठ संत के सानिध्य में किया गया. संत ने सभी भक्तों को मंगल आशीर्वाद दिए और परमात्मा से संपूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति मिलने की प्रार्थना की. साथ ही सभी भक्तों को पूर्ण रूप से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए. बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के कारण ही स्थानीय रामद्वारा मे किसी भी रामस्नेही संत का चातुर्मास नहीं हुआ था.
पढ़ें:गोवर्धन पूजा पर किसान की अनूठी पहल, बेल के माध्यम से दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
शहर के गोवर्धन नाथ, गणेश जी मंदिर और केशव राय जी मंदिर सहित कई मंदिरों में भगवान को छप्पन भोग लगाए गए. साथ ही मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई. गौरतलब है कि दिवाली के दूसरे दिन भगवान को भोग लगाने की यह बरसों पुरानी परंपरा है. मान्यता है कि नए अनाज से सर्वप्रथम भगवान को भोग लगाने से लंबी आयु और आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है. दिवाली के बाद ही नए अनाज की शुरुआत होती है. वहीं. मंदिरों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए.