प्रतापगढ़. जिले में भारतीय जनता पार्टी की आपसी कलह अब खुल कर सामने आने लगी है. जिले में लगातार भजपा के दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर जम कर हमला बोल रहे हैं. शनिवार को जिले की बोरी ग्राम पंचायतर में भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने एक सम्मलेन का आयोजन किया. इस आयोजन में भजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भजपा की मौजूदा स्तिथि पर चर्चा और मंथन किया गया.
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री हेमंत मीणा, निर्वतमान सभापति कमलेश डोसी और प्रतापगढ़ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश नागर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के मौजूदा संगठन पर जमकर आरोप लगाए और भाजपा के कुछ नेताओं के चोरी छुपे कांग्रेस के लोगों और विधायक से मिलाने के भी आरोप लगाए है.
पढ़ेंःगोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार
पिछले दिनों हुए पंचायत राज चुनाव में भी बीजेपी की हार का जवाबदार मौजूदा जिलाध्यक्ष और कार्यकारणी पर यहां नेताओं की ओर से लगाए गए है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा पर भी जमकर बरसे. मीणा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की राजनीति के तरीकों पर सवाल खड़े करते हुए जमकर आरोप लागए.
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने भाजपा की मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए कहां कि जिन कार्यकर्ताओं को लगता है उनका पार्टी में सम्मान काम होता जा रहा है ऐसे कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से जिले में अहम भागीदारी निभा रहे कार्यक्रताओं को दरकिनार कर के नव निर्वाचित कार्यकारणी जिस तरह से बाहरी लोगों को पार्टी में महत्त्व दे रही है उसका विरोध करना है.