प्रतापगढ़.जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग अब पूरी तरह से मुस्तैद हो गया हैं. वहीं, जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालयों पर डाक्टरों के हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए है, जहां 24 घंटों के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई हैं.
दुबई से आई एक वृद्धा को कराया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती वहीं, दूसरी ओर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मासूम की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इससे चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. जबकि छोटीसादड़ी में एक सप्ताह पहले दुबई से आई एक वृद्धा को खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां से जांच के लिए सैंपल लेकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल भिजवा दिया गया हैं. वहीं, जांच की सैंपल रिपोर्ट आने तक उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.
पढ़ें- मां पद्मावती मंदिर की अनूठी आस्था, अग्नि कुंड के अंगारों पर नंगे पैर चले श्रद्धालु
इसके साथ ही सीएमएचओ कार्यालय, कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल में 24 घंटे के लिए चिकित्सकों की एक-एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, यहां स्वाइन फ्लू और कोरोना जैसी बीमारियों के लिए जानकारी ली जा सकेगी. वहीं, जिले में कोरोना और स्वाइन फ्लू को लेकर जागरूक किया जा रहा हैं.
इसके तहत चिकित्सा विभाग की टीम और एएनएम की प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को इसमें लगाया गया है, जो शहर के सार्वजनिक स्थानों और संस्थानों पर बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही पेट्रोल पंप और अन्य संस्थानों पर भी लोगों को मास्क पहनने और अन्य सावधानियां बरतने के बारे में बताया जा रहा हैं.