प्रतापगढ़.शहर के कृषि मंडी के पीछे हनुमान मंदिर के समीप कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस सेवा दल के एक नेता के घर पर दबिश दी. इस दौरान कांग्रेसी नेता द्वारका प्रसाद के घर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर नेता को गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली थाने के जांच अधिकारी शंभू सिंह ने बताया, एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि देवगढ़ दरवाजे के बाहर हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक मकान पर दबिश दी, यहां से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब जप्त की गई.