प्रतापगढ़.जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने शनिवार को 202.100 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है. पिछले 4 दिन में दूसरी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है. एसपी पूजा अवाना के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम में उप निरीक्षक बलवंत सिंह कांस्टेबल जोगाराम, कांस्टेबल जय सिंह, सुरेशचंद्र के द्वारा बसेड़ा सीमा में 10 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 202.100 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
सीआई रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस के गश्ती दल को सूचना मिली थी कि बसेड़ा गांव के पास में वाहनों की आवाजाही हो रही है और कोई अवैध गतिविधि हो सकती है. इस पर गश्ती दल के द्वारा बसेड़ा में जांच की, तो वाहनों की आवाजाही की दिखाई दी, जो पुलिस के गश्ती दल को देखकर भाग निकले. जांच करने पर 10 प्लास्टिक के कट्टों में 202.100 किलोग्राम डोडा चूरा मिला.