राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Double murder in Pratapgarh: प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, 2 साल के मासूम को महिला की लाश से बांधकर फेंका कुएं में - Double murder in Pratapgarh

प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र में एक महिला और एक मासूम के शव कुएं में मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला के प्रेमी ने उसकी साड़ी से फंदा बनाया और इसी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके 2 साल के बेटे को जिंदा ही शव के साथ बांध कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया (Accused of killing woman and her kid arrested) है.

Killer Lover arrested in Pratapgarh
प्रेमी ने रेता प्रेमिका गला, 2 साल के मासूम को महिला की लाश के साथ बांध फेंका कुंए में

By

Published : Mar 19, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 9:27 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला के प्रेमी ने विवाद के चलते प्रेमिका की साड़ी के फंदा से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके 2 साल के बेटे को शव से बांध जिंदा कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया (Killer Lover arrested in Pratapgarh) है.

बता दें कि थाना क्षेत्र के साखथली खुर्द गांव में एक कुएं पर एक महिला और बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिली. इस पर अरनोद थाना अधिकारी अजयसिंह मौके पर पंहुचे और कुएं में उतर कर महिला और मासूम के शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर एसपी डॉ अमृता दुहन भी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर गहनता से मामले की जांच करवाई गई.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पढ़ें:इश्क की सजा! शादी के तीसरे दिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

अरनोद में रहने वाली रूक्मणी बाई और उसके 2 साल के बेटे की गुमशुगदी की रिपोर्ट थाने में पहले से दर्ज थी. पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों को सूचना दी और मृतकों की शिनाख्त करवाई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भैंरूलाल डांगी को गिरफ्तार किया. पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि रूक्मणी की पति से अनबन थी. इसके चलते वह अपने पीहर चंदेरा पड़ाव में रहने लगी थी. इस दौरान उसके भैंरूलाल से संबंध बन गए.

पढ़ें:कब्रिस्तान में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, नोएडा से बुलाए दो हत्यारे

बीते दिनों रूक्मणी भैंरूलाल के साथ साखथली खुर्द आई थी. जहां एक खेत पर भैंरूलाल और रूक्मणी के बीच विवाद हो गया. इस पर भैंरूलाल ने रूक्मणी की साड़ी से फंदा बनाया और इसी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने महिला के दो साल के बेटे दीपक को जिंदा ही शव के साथ बांध कर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने महिला और मासूम के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सुपुर्द कर दिए हैं. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने नकद इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details