प्रतापगढ़.जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में एसआई बलवंत सिंह ने मय जाब्ता नाकाबंदी के दौरान ट्रक आरजे 19 जीए 7889 से चालक फरसाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी पीतावास थाना डांगियावास और उसके साथी राजुराम पुत्र सोहनलाल विश्नोई उम्र 25 साल निवासी सरनाडा थाना डांगियावास जिला जोधपुर को कब्जेशुदा ट्रक से 65 कट्टों से भरा 1300 किलो ग्राम डोडा चूरा मय 180 कट्टे में भरा मक्का जब्त कर गिरफ्तार किया था. थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 234/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान मांगीलाल थानाधिकारी छोटीसादड़ी द्वारा किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें-जयपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी
प्रकरण में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त फरसाराम और राजुराम से डोडा चूरा के बारे में गहन अनुसंधान किया, तो अनुसंधान से प्रकरण में जब्तशुदा डोडा चूरा धीमाराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई निवासी कुड़छी थाना ख्वींसर जिला नागौर द्वारा उसके साथियों द्वारा भरवा कर नागौर में धीमाराम द्वारा खाली करवाना पाया गया. प्रकरण में वांछित आरोपी धीमाराम की तलाश की, जो फरार होना पाया गया. एसपी चूनाराम जाट, एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी परबतसिंह छोटीसादड़ी के निर्देशन में थानाधिकारी मागीलाल द्वारा गठीत टीम करनाराम थानाधिकारी धोलापानी मय विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया था.