राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident On NH56 Pratapgrah: 12वीं पास करने की खुशी में दोस्त संग मिठाई लेने गया युवक, बाइक ने मारी टक्कर...हुई मौत - नेशनल हाईवे 56 पर हादसा

प्रतापगढ़ शहर के चित्तौड़ रोड स्थित नेशनल हाईवे 56 (Accident On NH56 Pratapgrah) पर एसआर पेट्रोल पंप के समीप प्रतापगढ़ शहर आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Accident On NH56 Pratapgrah
मिठाई लेने गया युवक हुई मौत

By

Published : Jun 7, 2022, 2:24 PM IST

प्रतापगढ़: शहर के चित्तौड़ रोड स्थित नेशनल हाईवे 56 (Accident On NH56 Pratapgrah) पर एसआर पेट्रोल पंप के समीप उटाखेड़ा गांव से प्रतापगढ़ शहर आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों गंभीर घायल युवकों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया.

12 वीं पास करने की खुशी पल भर में मातम में बदली: धमोतर प्रधान गोतम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया नारायण लाल और उसका दोस्त रायचंद दोनों उटाखेड़ा से प्रतापगढ़ आ रहे थे. मोटरसाइकिल की किस्त भी जमा करानी थी और नारायण लाल का रिजल्ट आ गया था. परिवार ने दोस्तों ने नारायण लाल को पास होने की खुशी में मिठाई भी मांगी, जिसको लेकर नारायण लाल और रायचंद दोनों घर से निकले. इन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

मिठाई लेने गया युवक हुई मौत

पढ़ें-Accident In Barmer: एसयूवी कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, हादसे में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत...शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

पुलिस में जाना चाहता था: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नारायण लाल आर्ट्स विषय से 12वीं की पढ़ाई कर रहा था. उसे अच्छी पढ़ाई कर पुलिस में जाने की उम्मीद थी. इसकी वो तैयारी भी कर रहा था. नारायण लाल और रायचंद दोनों की 21 साल के हैं और दोनों उटाखेड़ा गांव के ही रहने वाले थे. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details