प्रतापगढ़: शहर के चित्तौड़ रोड स्थित नेशनल हाईवे 56 (Accident On NH56 Pratapgrah) पर एसआर पेट्रोल पंप के समीप उटाखेड़ा गांव से प्रतापगढ़ शहर आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों गंभीर घायल युवकों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया.
12 वीं पास करने की खुशी पल भर में मातम में बदली: धमोतर प्रधान गोतम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया नारायण लाल और उसका दोस्त रायचंद दोनों उटाखेड़ा से प्रतापगढ़ आ रहे थे. मोटरसाइकिल की किस्त भी जमा करानी थी और नारायण लाल का रिजल्ट आ गया था. परिवार ने दोस्तों ने नारायण लाल को पास होने की खुशी में मिठाई भी मांगी, जिसको लेकर नारायण लाल और रायचंद दोनों घर से निकले. इन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.