छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़). धोलापानी पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के 183 कार्टून के साथ एक आरोपी को दबोच लिया. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया है. बता दें एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के तस्करी के विरुद्ध में अभियान चलाया जा रहा है.
धोलापानी थाना अधिकारी करनाराम ने बताया कि जाखमिया गांव में पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इसी दौरान छोटीसादड़ी की तरफ से एक बोलेरो पिकअप आती हुई दिखाई दी. जिसको हाथ देकर रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप के चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप का पीछा कर पिकअप के आगे पुलिस जीप लगाकर रूकवाया तो पिकअप चालक मौके से भागने का प्रयास किया. जिसको पुलिस ने घेरा देकर पकड़ लिया.