प्रतापगढ़.शहर के सूरजपोल चौराहे पर मंगलवार को 8 वाहनों में गोवंश को कत्लखाने ले जाए जाने की सूचना मिलने पर सामाजिक संगठनों सहित कई लोगों ने वाहनों को रोक लिया और हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
दरअसल प्रतापगढ़ में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को कुछ वाहनों में गोवंश ले जाने की सूचना मिली. इस पर सूरजपोल चौराहे पर लगभग 8 वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनमें गोवंश भरा हुआ था. कत्ल खाने ले जाए जाने की आशंका में कार्यकर्ताओं की ट्रक चालकों से कहासुनी हुई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान अज्ञात लोगों द्वारा वाहनों पर पत्थर फेंके गए जिससे कुछ वाहनों के शीशे टूट गए. सूरजपोल चौराहे पर करीब 1 घंटे तक मुख्य मार्ग एनएच पर दोनों और लंबा जाम लगा.