प्रतापगढ़.जिले में रविवार को एक दुर्घटना में घायलों को लेने जा रही 108 एंबुलेंस की एक कैंपर से भिड़ंत हो गई. जिसमें एंबुलेंस और कैंपर चालक सहित 8 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों में कैंपर में सवार 2 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह लोग देवाक माता से दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे.
108 एंबुलेंस के चालक मनोहर लाल धोबी ने बताया कि उसे कॉल के जरिए सूचना मिली कि देवाक माता में कोई दुर्घटना हो गई है और उसमें कई लोग घायल हो गए है. जिसके बाद वह एंबुलेंस लेकर देवाक माता की ओर जा रहे थे. रास्ते में हनुमान घाटी में सामने से चढ़ाई करती हुई एक कैंपर तेजी से आकर 108 एंबुलेंस से टकरा गई.
पढ़ेंःदर्दनाक हादसाः कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दो घायल...देखें Video