राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गौतमेश्वर महादेव का वैशाखी पूर्णिमा का 7 दिवसीय मेला सोमवार से, श्रद्धालु लगाएंगे गंगाकुंड में डुबकी - 7 days long Gautameshwar Mahadev fair in Pratapgarh

प्रतापगढ़ स्थित कांठल के तीर्थ स्थल गौतमेश्वर महादेव में 2 साल बाद वैशाखी पूर्णिमा के 7 दिवसीय मेले का शुभारंभ सोमवार से (7 days long Gautameshwar Mahadev fair in Pratapgarh) होगा. श्रद्धालु इस दिन पापमोचनी गंगाकुंड में डुबकी लगाएंगे. मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने खास सुरक्षा व्यवस्था की है.

7 days long Gautameshwar Mahadev fair in Pratapgarh
गौतमेश्वर महादेव का वैशाखी पूर्णिमा का 7 दिवसीय मेला सोमवार से, श्रद्धालु लगाएंगे गंगाकुंड में डुबकी

By

Published : May 15, 2022, 8:25 PM IST

प्रतापगढ़. कांठल के प्रसिद्ध तीर्थ गौतमेश्वर महादेव का वैशाखी पूर्णिमा का 7 दिवसीय मेला सोमवार से शुरू (Gautameshwar Mahadev fair from Monday) होगा. यहां दो वर्ष बाद मेला भरेगा, ऐसे में काफी लोगों के मेले में पहुंचने की संभावना है. वैशाखी पूर्णिमा पर काफी श्रद्धालु यहां पापमोचनी गंगाकुंड में डुबकी लगाएंगे.

मेले में आगुंतकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. रविवार शाम से ही काफी लोग यहां पहुंचना शुरू हो गए. अधिकांश लोग सोमवार सुबह को यहां गंगाकुंड में डुबकी लगाएंगे. मेले में असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मेले के लिए 200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर कुल 26 सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जा रही है. पंडित सुनील व्यास ने बताया कि इस दिन दान-पुण्य करने और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से कई पापों का क्षय होता है. इसके साथ ही इस दिन पापमोचनी गंगाकुंड में स्नान कर शिवजी की आराधना और दान-पुण्य करने से मनुष्य के जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं.

पढ़ें:प्रतापगढ़ में धूमधाम से निकलेगी महादेव की शाही सवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details