प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी).आईजी सत्यवीर सिंह की ओर से चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने एक काले रंग की गाड़ी से 4 क्विंटल 2 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है. सीआई मांगीलाल डांगी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ीसादड़ी मार्ग पर हड़मतिया जागीर के पास शांतिलाल धाकड़ के बाड़े के पास लग्जरी गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध डोडा चुरा भरा हुआ है और गाड़ी लावारिस खड़ी है.
इस पर छोटीसादड़ी थाना अधिकारी मांगीलाल डांगी अपने पुलिस जाप्त्ते के साथ बरेखन फंटे ओर कारूंडा से रात की गश्त करते हुए हड़मतिया जागीर मोड़ पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को यहां बाड़े के पास खुली जगह पर एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी खड़ी मिली. बाद में पुलिस ने गाड़ी का गेट खोलकर देखा तो गाड़ी के अंदर 20 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में पुलिस को अवैध मादक पदार्थ होने की शंका हुई. इस पर पुलिस ने बोरों को बाहर निकाला तो उसमें अवैध डोडाचूरा भरा मिला. पुलिस ने आसपास तस्करों की तलाश भी की लेकिन कोई नहीं मिला.