प्रतापगढ़.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गोवंश से भरी 4 पिकअप को जब्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोवंश को बांसवाड़ा से जावरा के कत्लखाने ले जाया जा रहा था. पुलिस ने 17 गोवंश जप्त कर कांठल गोशाला को सुपुर्द किया है. वहीं, घायल गोवंश का उपचार करवाया जा रहा है.
गोवंश से भरी 4 पिकअप जप्त पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि गौ सेवकों के जरिए उन्हें सूचना मिली थी कि छोटी सादड़ी से गोवंश से भरी गाड़ी बैरियर तोड़कर निकली है. इसपर वह जीरो माइल चौराहा पर पहुंचे यहां उन्हें एनएच 113 पर बांसवाड़ा की ओर से चार पिकअप आती हुई दिखाई दी. मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने कोतवाली थाना निरीक्षक बुद्धा राम विश्नोई को सूचना दी.
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनुमान नगर के निकट चारों पिकअप को रुकवाया और उनकी तलाशी ली. उसमें गोवंश निर्दयता पूर्वक भरा हुआ था. पुलिस ने पिकअप चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने गोवंश को बांसवाड़ा से जावरा कत्लखाने ले जाना बताया है.
पढ़ें:जोधपुर: लोहावट में शातिर नकबजन अनिल गायणा गिरफ्तार, कबूली कई वारदातें
साथ ही चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी 17 गोवंश को कांठल गौशाला के सुपुर्द किया है. घायल गोवंश का पशु चिकित्सकों की ओर से उपचार किया जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की अज्ञात कारणों से युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की...
प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के बड़वास कला के खजूरीखेड़ा गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही कुएं पर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. जहां से ग्रामीणों ने अरनोद थाना पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें:खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत चार लोग झुलसे
घटना की सूचना पर अरनोद पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक कैलाश सैनी मय टीम मौके पर पहुंचे. वहीं, पेड़ पर लटके युवक को ग्रामीण और परिजनों की मदद से नीचे उतारा गया. मृतक युवक की पहचान खजुरिया खेड़ा निवासी विनोद पुत्र रामलाल मीणा उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस की ओर से युवक के शव को उतार कर अरनोद अस्पताल ले जाया गया. जहांपर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पुलिस युवक की आत्महत्या के कारण जानने में जुटी हुई है.