राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः होम आइसोलेशन की पालना नहीं करने पर महाराष्ट्र के 4 मजदूरों को जिला अस्पताल में किया क्वॉरेंटाइन - प्रतापगढ़ में कोरोना का असर

प्रतापगढ़ में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करने में जुटी हुई है. लेकिन कुछ ऐसे तत्व हैं, जो अपनी मनमानी कर सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है. सन्नोती गांव में होम आइसोलेशन में रखे गए महाराष्ट्र से आए चार मजदूर गांव में खुले घूम रहे थे.जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल इंस्टीट्यूट क्वॉरेंटाइन में भर्ती कराया है.

प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ में कोरोना के केस, pratapgarh news, corona cases in pratapgarh
पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल इंस्टीट्यूट क्वारंटीन में भर्ती कराया है.

By

Published : Apr 10, 2020, 4:42 PM IST

प्रतापगढ़. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. जिले में शुरुआत में दो लोगों की कोरोना की पुष्टि भी हुई थी, जिसके बाद से ही शहर को लॉकडाउन किया हुआ है. बाहर से आने-जाने वालों पर भी पुलिस और प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है.

इसी बीच पुलिस को शुक्रवार को खबर मिली कि सन्नोती गांव में होम आइसोलेशन में रखे गए महाराष्ट्र से आए चार मजदूर गांव में खुले घूम रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल इंस्टीट्यूट क्वॉरेंटाइन में भर्ती कराया है.

प्रतापगढ़ः होम आइसोलेशन की पालना नहीं करने पर महाराष्ट्र के 4 मजदूरों को जिला अस्पताल में किया क्वॉरेंटाइन

एसडीएम विनोद महलोत्रा ने बताया कि, महाराष्ट्र से आए चारों मजदूरों को इनके ही गांव में होम आइसोलेट किया गया था. लेकिन गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि ये चारों युवक होम आइसोलेट का पालन ना कर गांव में खुले घूम रहे हैं. जिस पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की एक टीम चारों युवकों को एम्बुलेंस की सहायता से प्रतापगढ़ लेकर आयी और चारों को जिला अस्पताल इंस्टीट्यूट क्वॉरेंटाइन में भर्ती करवाया है. अब स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इन चारों लोगों को रखा जाएगा.

पढ़ें-बढ़ते आंकड़ों के बीच टोंक से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिव 27 में से 6 की रिपोर्ट अब नेगेटिव

कोरोना की रोकथाम के लिए सीमाओं पर तैनात भारी पुलिस बल

जिले की सभी सीमावर्ती जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस सीमा सील करके हर वाहन को रोक कर सख्ती से पूछताछ कर रही है. जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने किराना दुकान, दूध, सब्जी और फल व्यवसायियों के फोन नंबर की सूची भी जारी कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details