प्रतापगढ़.अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिले की हथुनिया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो धारदार चाकू और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक पीयूष कविया ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हथुनिया थाना क्षेत्र की अंतरराज्यीय सीमा पर राजपुरिया के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. तभी मंदसौर की ओर से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. जिसे रोका गया, कार में 4 व्यक्ति सवार थे.