राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः अवैध हथियारों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार - हथुनिया थाना पुलिस

प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो धारदार चाकू और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.

Accused arrested with illegal weapon, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2020, 3:46 PM IST

प्रतापगढ़.अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिले की हथुनिया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो धारदार चाकू और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक पीयूष कविया ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हथुनिया थाना क्षेत्र की अंतरराज्यीय सीमा पर राजपुरिया के निकट नाकाबंदी की जा रही थी. तभी मंदसौर की ओर से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. जिसे रोका गया, कार में 4 व्यक्ति सवार थे.

पढ़ेंःSPECIAL: झालावाड़ के इस मंदिर में सरकारी गहनों से होता है मां का आकर्षक श्रृंगार, पुलिस देती है गार्ड ऑफ ऑनर

पूछताछ में मामला संदिग्ध लगने पर सभी की तलाशी ली गई. जिसके बाद पुलिस को इनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम के तीन जिंदा कारतूस और दो धारदार चाकू मिले. पुलिस ने हथियारों को जब्त कर चारों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार को भी जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बालोतरा निवासी निजामुद्दीन, मुकेश, जोधपुर निवासी जसराज और दीपांशु बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details