राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिला जेल में कोरोना अटैक...एक साथ 26 कैदी संक्रमित - corona positive found in pratapgarh

राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, प्रतापगढ़ में कोरोना के नए मामलों ने प्रशासन की निंद उड़ा दी है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट के अनुसार प्रतापगढ़ जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव के 26 नए मरीज सामने आए हैं.

कैदी मिले कोरोना संक्रमित, Prisoner found corona infected
कैदी मिले कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 1, 2020, 1:32 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटव मरीजों का विस्फोट हुआ है. जहां स्वास्थ्य विभाग की बुधवार सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव के 26 नए मरीज सामने आए हैं. इससे पहले जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए दो कैदी भी कोरोना पॉजिटव आ चुके हैं. बता दें कि जिले में अभी केवल जिला जेल में ही कोरोना पॉजिटव मरीज हैं.

जिला जेल में 26 कैदी कोरोना संक्रमित

प्रतापगढ़ में कोरोना के 28 एक्टिव मामले इस समय हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की रिपोर्ट सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोरोना के जेल में नए पॉजिटव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है.

जिला जेल में कैदियों पर स्टाफ की स्क्रीनिंग के साथ कैदियों की शिफ्टिंग को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. जिला जेल अधीक्षक शिवेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक जिला जेल में कैदियों की स्क्रीनिंग के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुसार आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी.

पढ़ेंःगहलोत सरकार खिलाड़ियों को देने जा रही सरकारी नौकरी का तोहफा

बता दें कि प्रतापगढ़ जिला राजस्थान में मॉडल के रूप में जाना जा रहा था. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही थी. वहीं, जो भी संक्रमित मरीज सामने आए थे, वह भी इलाज के बाद ठीक हो चुके थे, लेकिन आज की रोपोर्ट आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details