राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जब्त किए 250 वाहन

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह वाहनों से बाजार में घूमने वालों की पुलिस तेजी से धरपकड़ कर रही है. इस दौरान शहर पुलिस ने 500 के करीब वाहनों पर चालान और 250 से अधिक जब्ती की कार्रवाई की है.

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन,  लॉकडाउन का उल्लंघन,  प्रतापगढ़ में 250 वाहन जब्त,  घरों में रहने की अपील,  pratapgarh news,  rajasthan news,  coronavirus news
250 वाहन जब्त

By

Published : Apr 12, 2020, 1:28 PM IST

प्रतापगढ़. कोरोना के संक्रमण के खात्मे को लेकर चल रहे लॉकडाउन में शहर पुलिस काफी सख्त बनी हुई है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह वाहनों से बाजार में घूमने वालों की पुलिस तेजी से धरपकड़ कर रही है. चंद दिनों की कार्रवाई में ही शहर पुलिस ने 500 के करीब वाहनों पर चालान और 250 से अधिक जब्ती की कार्रवाई की है. वहीं हालात यह हो गई हैं कि थाने में जब्त वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह तक नहीं बची है.

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जब्त किए 250 वाहन

केन्द्र सरकार ने देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और 23 मार्च से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. प्रतापगढ़ जिले में लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए सीमाएं सील की हुई है और बाजारों, चौराहों, कस्बों और गांवों में पुलिस तैनात है.

पढ़ेंःCoron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले

पुलिसकर्मी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना करा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाजारों में दुपहिया-चौपहिया वाहन लेकर घूमने वालों पर भी पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस अब तक 250 से अधिक वाहनों की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. कई लोगों को बेवजह बाजारों में घूमने और उत्पात मचाने पर पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी हैं.

शहर पुलिस द्वारा लगातार लोगों से वाहन के बिना पैदल आने की भी अपील कर रही है. पुलिस लोगों को बेवजह नहीं घूमने की भी हिदायत दे रही है. पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जरुरी सामन अपने घर कि आसपास की दुकानों से ही ले हर छोटे छोटे काम के लिए शहर में नहीं आए.​

ABOUT THE AUTHOR

...view details