प्रतापगढ़. शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में सोमवार को दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जिला उद्योग केन्द्र प्रतापगढ़ की ओर से आयोजित किया जा रहा है. सोमवार को उद्यम समागम शिविर का शुभारंभ विधायक रामलाल मीणा और जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने किया.
सुबह 11 बजे शुरू होने वाले उद्यम समागमन शिविर प्रशासनिक लेटलतीफ के चलते करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ. उद्यम समागमन कार्यक्रम में प्रशासनिक देरी और प्रचार-प्रसार की कमी के चलते लोग भी कम दिखाई दिए. जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक भगवान दास ने बताया कि समारोह में जिले में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और हस्तशिल्प उद्यम विकास के क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों ने दो दिवसीय प्रदर्शनी और कार्यशाला में भाग लिया.
पढ़ेंःप्रतापगढ़: पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिसकर्मी पत्र छोड़ लापता, एसपी पर गाली-गलौज करने का लगाया आरोप
प्रदर्शनी में जिले की प्रसिद्ध थेवा कला और कई प्रकार के लघु उद्योग से जुड़े लोगों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियों ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की कमी को भी दर्शाया. कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने लघु उद्योग और उद्यमियों को बढ़ावा देने और क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए किये गए इस तरह के प्रयास और कार्यक्रम की सराहना की.