राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मोबाइल चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी - 2 लोगों को गिरफ्तार

लॉकडाउन के बावजूद चोरों को हौसले हुलंद हैं. प्रतापगढ़ के धरियावद उपखंड में 2 अप्रैल को चोरों ने दो अलग-अलग चोरी के वारदात को अंजाम दिया. जिसके अब जाकर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पाई है. इनमे से एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है.

प्रतापगढ़ की खबर, 2 arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Apr 27, 2020, 5:37 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उपखंड में 2 अप्रैल को चोरों ने दो अलग-अलग चोरी के वारदात को अंजाम दिया. जिसमें पहले नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया.

मोबाइल चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार

इसके बाद गांधीनगर में राजलक्ष्मी मोबाइल शॉप का ताला तोड़ चोरी करने के वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में आज यानी सोमवार को पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया. लेकिन एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.

थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि चोरी की घटना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की. टीम ने तलाशी के दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जितेंद्र मोगिया और सालमगढ़ थाने के नरसी मीणा को मध्यप्रदेश के चंदावता गांव से गिरफ्तार किया.

पढ़ें:प्रतापगढ़ः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी के मोबाइल को बेचकर लॉकडाउन में गुजारा करने की बीत कबूल की. फिलहाल, पुलिस मामले में फरार आरोपी के तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details