प्रतापगढ़.जिले के धोलापानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 19 मजदूरों को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपने घरों के लिए रवाना किया गया. वहीं जिले के गांव-गांव में सर्वे का कार्य अब भी जारी है.
धोलापानी पीएचसी प्रभारी डॉ. जगदीप खराड़ी ने बताया कि अपने घर पर जा रहे सभी मजदूरों को घर पर सोशल डिस्टेंस रखने अपने मुंह को कपड़े या मास्क से ढकने, सभी को अपने घर पर ही रहने के साथ ही साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की जानकारी दी. इसके अलावा सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सा परामर्श लेने और अपने आसपास में भी किसी बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को देने हिदायत दी.