प्रतापगढ़.जिले में रविवार को कोरोना के अधिक केस मिले हैं. बीते 24 घंटों में 16 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1086 तक जा पहुंचा है. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 124 तक जा पहुंची है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग को 219 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से 203 नेगेटिव और 16 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रतापगढ़ शहर के हाउसिंग बोर्ड में दो, धरियावद में नो, अरनोद में एक, छोटी सादड़ी कस्बे में तीन और बसेड़ा गांव में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.