प्रतापगढ़.यहांएक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि यह बस नरवाली से मुंगाना जा रही थी. इस दौरान बोरदा मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां यह हादसा हुआ वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दी. हालांकि हादसे में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में एक निजी बस बोरदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 14 यात्री घायल हो गए.
प्रतापगढ़ में बस पलटी... हादसे में 14 लोग घायल
प्रतापगढ़ में एक बस पलटने से बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई...जिसमें 14 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से 6 घायलों को बांसवाड़ा रेफर किया गया.
मिनी बस नरवाली से मुंगाणा जा रही थी. रास्ते में बोरदा के यहां विकट मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. घटना की सूचना मिलते ही पारसोला थाना अधिकारी केसुलाल खटीक और ग्रामवासी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगाना भेजा गया. गंभीर रूप से 6 घायलों को बांसवाड़ा रेफर किया गया. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस विकट मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके यहां अब तक गति अवरोधक नहीं बन पाया. जिसके चलते आए दिन यह मोड़ हादसों को न्योता देता है.