राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: नगर परिषद चुनाव में 40 वार्डों के लिए मैदान में 112 उम्मीदवार, 40 नामांकन रद्द - अधिकांश वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 40 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में है, तो वहीं 40 नामांकन जांच के बाद रद्द किए गए है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, प्रतापगढ़ समाचार, Pratapgarh news
नगर परिषद चुनाव में 40 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में

By

Published : Jan 17, 2021, 12:37 PM IST

प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 40 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में है, तो वहीं 40 नामांकन जांच के बाद रद्द किए गए है, अब वहीं अधिकांश वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए हो रहे चुनावों में 152 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 40 जांच के बाद रद्द किए गए. अब 112 उम्मीदवार मैदान में है. बता दें कि मिनी सचिवालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान काफी गहमागहमी रही. भाजपा और कांग्रेस की ओर से सभी 40 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े किए गए हैं.

पढ़ें:8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का होगा रोमांचक सफर

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से चार और बहुजन समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन भी वैध पाए गए. गौरतलब है कि इस बार बड़ी संख्या में निर्दलीय भी मैदान में है. इसके साथ ही इस बार 26 निर्दलीय मैदान में होने से मुकाबला रोचक होंगे. वहीं वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 30 में सबसे ज्यादा पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में है.

वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है तो वहीं वार्ड नंबर 30 सामान्य महिला के लिए आरक्षित है, यहां पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीन निर्दलीय भी मैदान में है. नाम वापसी के बाद सभी 40 वार्डों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. वहीं एक ओर भाजपा और कांग्रेस की ओर से घोषित अधिकृत उम्मीदवार अब निर्दलीयों को मनाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details