प्रतापगढ़. जिले के धमोतर थाना क्षेत्र में रविवार को एक पेड़ पर एक लड़का और लड़की का शव मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें-कोटा: मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और शनिवार रात से लापता थे. मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. धमोतर थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह जाटावत ने बताया कि धावड़िया फला गांव के रहने वाले एक छात्र एवं छात्रा का शव पास ही के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतरवाया और जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. पूछताछ में सामने आया कि छात्र एवं छात्रा तलाया विद्यालय में दसवीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे और बीती रात से ही लापता थे. आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर एक साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.