राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिला जेल बना कोरोना हॉट-स्पॉट, अब तक 107 लोग Corona संक्रमित - corona infected in rajasthan

प्रतापगढ़ जिला जेल कोरोना कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चुका है. जेल में अब तक कुल 107 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं शनिवार को 48 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

pratapgarh district jail  pratapgarh news  corona infected in pratapgarh district jail  कोरोना हॉट-स्पॉट
107 लोग Corona संक्रमित

By

Published : Jul 5, 2020, 12:59 AM IST

प्रतापगढ़. जिले में स्थित प्रतापगढ़ जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 107 तक पहुंच गया है. यहां एक जुलाई को 26 पॉजिटिव आने पर उनके सम्पर्क में आए 106 के सैंपल लिए गए थे. इनमें से शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 31 और पॉजिटिव सामने आए थे.

इनमें से एक पॉजिटिव स्टाफ कर्मचारी भी पाया गया था. शनिवार देर शाम को एक बार फिर से 48 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रतापगढ़ जेल सबसे बड़ा कोरोना हॉट-स्पोर्ट बन चुका है. शनिवार को पॉजिटिव आई रिपोर्ट में 46 जेल कैदी और दो जेल स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ः 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' की थीम पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बांटे मास्क

स्वास्थ्य विभाग की टीम इस रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जेल में सभी को यहीं पर आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है. जेलर शिवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जेल परिसर में ही चिकित्सा विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है. पूरे जेल परिसर को सील कर दिया गया है.

राजस्थान में कोरोना

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 889355 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 865371 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4452 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 15640 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15325 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 447 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 3445 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 5429 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 131 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details