प्रतापगढ़. एसपी पूजा अवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धड़पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस ने 35 लाख रुपए की लागत की 15 किलो 860 ग्राम अफीम और 371 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एएसपी अशोक मीना और डीएसपी बेनी प्रसाद मीना के निर्देशन में शहर कोतवाल मदनलाल के नेतृत्व में थाने से गश्त के लिए रवाना हुई टीम को सुचना मिली थी. जिसके बाद गंधेर गांव के मांगीलाल ने मकान के अंदर भारी मात्रा में अवैध अफीम और डोडा चूरा इकट्ठा कर रखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांगीलाल आंजना के मकान की तलाशी ली. जिसके बाद मकान से करीब 35 लाख की अफीम और डोडा चूरा बरामद हुआ.