पाली.नगर परिषद पाली में 65 वार्डों के लिए 16 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए निकाय चुनाव को लेकर वार्ड के प्रत्याशियों को लेकर जनता चर्चा कर रही है. हर मोहल्ले और वार्ड में पिछले 5 सालों में कराए गए विकास पर चर्चाओं का दौर जारी है. इन सब के बची ईटीवी भारत ने उन मतदाताओं से बात करने की जो इस निकाय चुनाव में शहर की सरकार चुनने के लिए पहली बार मत का प्रयोग करने जा रहे हैं.
पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान
युवाओं ने बताया उनको चाहिए कैसा पार्षद
पाली के युवाओं की मानें तो पाली में वह अपने-अपने वार्डों में ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं, जो सिर्फ वादों और लोगों को भ्रामक स्थिति में ना रखें. वह जमीनी स्तर पर अगले 5 सालों तक जनता के बीच मौजूद रहे और जनता की समस्याओं का हल निकाले. युवाओं ने बताया कि बाहर मोहल्ले में वह लोग देखते हैं कि कई जनप्रतिनिधि चुनाव के समय लगातार जनता के बीच आते हैं. उसके बाद वह अपने मोहल्ले में नजर नहीं आते. ऐसे में मतदाताओं को उन जनप्रतिनिधियों को उनके घर जाकर ढूंढना पड़ता है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में एक प्रत्याशी ऐसा भी, कहा- चुनाव जीते तो हर घर के सामने लगवाएंगे पौधे
चेयरमैन का पद ओबीसी वर्ग की महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित
युवा इस बार स्मार्ट एंड क्लीन पाली सिटी के लिए ऐसे जनप्रतिनिधि को ढूंढ रहे हैं, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें और अभी तक जो पाली की विकट स्थिति है उसमें चार चांद लगा सकें. आपको बता दें कि इस बार लॉटरी में नगर परिषद के चेयरमैन का पद ओबीसी वर्ग की महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित हुआ है. ऐसे में इस बार निकाय चुनाव में उतरे रण में महिला प्रत्याशियों की संख्या भी खासी है. सबकी नजर चेयरमैन पद की कुर्सी पर टिकी हुई है. बता दें कि नगर परिषद पाली के चुनावी रण में 65 वार्डों से इस बार 83 महिला प्रत्याशी मैदान में है. पाली नगर परिषद के लिए 16 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 19 नवंबर को मतगणना होगी.