राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : तेज आंधी में गिरा बिजली का पोल, चपेट में आने से युवक गंभीर घायल

पाली के मारवाड़ जंक्शन में तेज आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ और विद्युत पोल गिर गए. विद्युत पोल की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. वहीं, बारिश की वजह से एक गरीब की झोपड़ी भी धराशाई हो गई.

राजसथान की खबर, pali news, rajasthan hindi news, Hurricane storm in Pali, पाली में तेज आंधी
पाली में तेज आंधी

By

Published : Jul 5, 2020, 1:53 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में अचानक आए तेज अधड़ और हवाओं से क्षेत्र के कई गांवों में पेड़ और विद्युत पोल धराशाई हो गए और मकानों के टीन शेड उखड़ गए. उपखंड के आऊवा गांव में 6 विद्युत पोल नीचे गिर गए और साथ ही एक बड़ा नीम का पेड़ भी गिर गया.

पाली में तेज आंधी

उपखंड के मुख्य बाजार में विद्युत पोल की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत ही राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन ले जाया गया, लेकिन घायल की हालत गंभीर होने पर उसे पाली रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :गांधीवादी चिंतकों, विचारकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से राजस्थान को गांधीमय बनाएंगे : गहलोत

बारिश से कंटालिया में एक कच्चे मकान में रहने वाले निर्धन परिवार दीपा राम बावरी का मकान भी गिर गया. साथ ही मकान सामने खड़ा नीम का पेड़ भी टूट कर गिर गया. इस कच्चे मकान में ही यह परिवार रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था, लेकिन तेज हवा और बारिश के कारण यह मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया. अब इस परिवार के लोगों को पास रहने का कोई दूसरा आसरा नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details