राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से गिरा युवक...गंभीर रूप से घायल - youth falls from train

मारवाड़ जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पाली रेफर कर दिया गया हैं.

A young man fell on the train, youth's condition critical, युवक की हालत गंभीर

By

Published : Aug 31, 2019, 8:01 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली) जिले के रानी और भगवानपूरा रेलवे ट्रैक पर एक युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया गया.

ट्रेन से गिरा युवक

पढ़ेंःपाली: जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की धूम, निकाले गए वरघोडे

बता दे कि जीआरपी हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने जानकारी दी की डिडवाना गोलियों की ढाणी निवासी चेनाराम पुत्र हरिराम मेघवाल उम्र 29 वर्ष इंटरसिटी ट्रेन से अहमदाबाद से अजमेर की ओर जा रहा था. अचानक भगवानपूरा के पास पिलर संख्या 4789 के पास नीचे गिर जाने से युवक घायल हो गया. सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम मारवाड़ जंक्शन से तत्काल रूप से भगवानपूरा पहुंची और घायल युवक को मालगाड़ी ट्रेन से रानी स्टेशन लाया गया. वहां 108 एंबुलेंस की सहायता से युवक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. युवक की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत प्रभाव से पाली रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details