राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत - युवक की मौत

पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.

Pali news, road accident, Youth dies
पाली में देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Aug 26, 2020, 10:09 AM IST

पाली. शहर के सदर थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले किसान केसरी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात को एक सड़क हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पाली में देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत

वहीं बांगड़ अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त पाली शहर के नया गांव स्थित सूर्या कॉलोनी महेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी रावलोत रावला के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-भाजपा मुख्यालय में वसुंधरा राजे ने पूनिया, चंद्रशेखर और वी सतीश से की लंबी मंत्रणा, जानिए क्यों..

पुलिस को महेंद्र सिंह के परिजनों ने बताया कि वह किसी कार्य के चलते हेमावास गया हुआ था, जहां से वह देर रात को अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि किसान केसरी पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने महेंद्र सिंह की बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे एंबुलेंस के माध्यम से बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details