राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के जैतारण में सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत - Damaged road accident news alwar

पाली जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. मंगलवार को भी रामगढ़ सेडोतान की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे पुलिया के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Damaged road accident news alwar
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 7:09 PM IST

जैतारण (पाली). पाली जिले के सेन्दड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ सेडोतान की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे पुलिया के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेलवे पुलिया के दोनों ओर क्षतिग्रस्त सड़क होने की वजह से हादसा हुआ हैं. उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के निर्देश के बावजूद कम्पनी की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई.

सेन्दड़ा थाने के एएसआई अन्नाराम सीरवी ने बताया कि रविवार को भाटियों का बाडिया रामगढ़ सेडोतान निवासी लक्ष्मण सिंह भाटी 57 वर्ष पुत्र मेवा सिंह रामगढ़ से सेन्दड़ा की ओर जा रहा था कि रेलवे पुलिया के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए. जिन्हें ब्यावर के राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से अजमेर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें-अलवरः ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने दीप सिंह की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details