मारवाड जंक्शन (पाली). उपखंड मुख्यालय पर बीडी नगर रामदेव मंदिर के पास एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना से मारवाड़ जंक्शन सिटी पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को फंदे से नीचे उतारा गया. मृतक को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
सिटी पुलिस थाना हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक मनीष कुमार पुत्र लालचंद जाति मीणा उम्र 28 वर्ष ने अपने घर में कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.