राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मारवाड़ जंक्शन में युवक ने फांसी लगाकर दी जान - Suicide Pali News

पाली के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को फंदे से नीचे उतारा गया.

Suicide Pali News, आत्महत्या न्यूज पाली न्यूज
युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवन लीला

By

Published : Jul 13, 2020, 5:14 PM IST

मारवाड जंक्शन (पाली). उपखंड मुख्यालय पर बीडी नगर रामदेव मंदिर के पास एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना से मारवाड़ जंक्शन सिटी पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को फंदे से नीचे उतारा गया. मृतक को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवन लीला

सिटी पुलिस थाना हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक मनीष कुमार पुत्र लालचंद जाति मीणा उम्र 28 वर्ष ने अपने घर में कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें-जालोर में CID कांस्टेबल ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता रेलवे में नौकरी करते थे. रिटायरमेंट के 2 दिन बाद ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उन्हें मिला सारा पैसा मृतक ने गलत लत के चलते उड़ा दिया. मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बच्ची भी है. लेकिन, गलत आदतों के चलते उसका पत्नी से तलाक हो चुका था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details