जैतारण (पाली). जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चिताड़ ग्राम पंचायत के सांडेरिया बाडिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली.
पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सेंदड़ा थाने के थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि चिताड़ ग्राम पंचायत के सांडेरिया बाडिया निवासी चैलेंज काठात ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मय जाब्ते के साथ सेंदड़ा पहुंचे. सेंदड़ा पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर बर स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.