राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चार लोगों के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज - pali crime news

पाली के जैतारण में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक के साथ मारपीट की गई और आत्महत्या के लिए उकसाया गया है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

pali crime news, पाली आपराधिक खबर
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 8, 2020, 10:16 AM IST

जैतारण (पाली). जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चिताड़ ग्राम पंचायत के सांडेरिया बाडिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली.

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सेंदड़ा थाने के थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि चिताड़ ग्राम पंचायत के सांडेरिया बाडिया निवासी चैलेंज काठात ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मय जाब्ते के साथ सेंदड़ा पहुंचे. सेंदड़ा पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर बर स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ेंः अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में मृतक चैलेंज काठात के पिता हुसैन काठात ने मामला दर्ज कराया कि शुक्रवार सुबह गांव के ही मस्तान, नारायण और उसके तीन बेटों ने चैलेंज काठात को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details