पाली.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले मंडिया रोड इलाके में गुरुवार रात एक युवक द्वारा शराबियों को गाली-गलौज करने से टोकन महंगा पड़ गया. गाली-गलौज से टोकने पर शराबी युवक ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उस युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
वहीं घायल युवक के साथी और अन्य लोगों ने उसे बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र भीमसिंह मंडिया रोड इलाके में शिव नगर स्थित एक कपड़ा ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है. गुरुवार रात को वह अपनी कंपनी में बैठा था.