राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, मौके पर हुई मौत - Pali News

पाली में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं प्रारंभिक जांच में मृतक के मामा के लड़के के हत्या करवाने में नाम सामने आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिया है.

राजस्थान क्राइम न्यूज, Firing on youth in Pali
पाली में युवक की हत्या

By

Published : May 1, 2021, 7:08 AM IST

पाली. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की सीमा में एक युवक पर शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक पूछताछ में इस घटना के पीछे मृतक के मामा के लड़के का हाथ होना बताया जा रहा है.

पाली में युवक की हत्या

बता दें कि शहर के सालासर कृषि फॉर्म के पीछे अपने दोस्तों के साथ खेत में बैठे एक युवक पर शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस वारदात में 26 साल की युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. इधर, युवक के शव को अस्पताल भिजवाया गया. डॉक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती पूछताछ में इस घटना के पीछे मृतक के मामा के लड़के का हाथ होना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.धौलपुर: दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित सालासर फॉर्म हाउस के निकट चिमनपुरा निवासी एक खेत पर आनंद नगर निवासी संजय खान पुत्र इकबाल खान और उसका दोस्त अख्तर खान बैठे थे. इस दौरान एक गाड़ी में कुछ बदमाश आए और संजय खान पर टोपीदार बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में संजय खान की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. इस घटना के चलते पाली शहर में रहने वाले सिंधी मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश भी नजर आया है. इधर पुलिस की ओर से मृतक के मामा के लड़कों को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details