बाली (पाली).जिले के देसूरी पंचायत समिति अंतर्गत गांथी ग्राम में एक भालू ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया. जिससे शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. बता दें कि इस इलाके में भालू के हमले की एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना है.
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सवेरे ग्राम के सापेला तालाब के निकट खेत में बने अपने बाड़े में हीराराम पुत्र लुम्बाराम मीणा बैठा था. तभी इस इलाके में विचरण करा रहा एक भालू वहां आ पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने उसका एक हाथ और जांघ जख्मी कर दी. इस बीच दौड़े आए लोगों को देखकर भालू उसे छोड़कर चला गया.
बाद में घटना का पता चलने पर सरपंच गुलाब भारती और ग्रामीणों ने घायल को देसूरी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पाली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, भालू के हमले की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग अपना दस्ता भेज रहा है.