पाली. 19 साल की लड़की आरोपी से ब्यावर में मिली थी (Rape on False Promise). दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. युवक ने ही पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिया. लड़की पाली आ गई लेकिन दोनों के बीच फोन के जरिए सम्पर्क बना रहा. बातचीत में ही दोनों ने एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार कर दिया. युवती का आरोप है कि इसके बाद शादी का वादा कर युवक पाली आया. पीड़ित को होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए.
कोतवाली थाना थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय लड़की ने नामजद रिपोर्ट दी (young lady of Pali raped) है. इसमें बताया है कि 5 फरवरी 2022 को वो ब्यावर एक शादी में गई थी. वहीं निखिल प्रजापत नाम के लड़के से उसकी मुलाकात हुई. दोनों में मोबाइल के जरिए बात होती रही. आरोपी ने लड़की से शादी का वादा किया. लड़की को भरोसा था निखिल उसे धोखा नहीं देगा. अपने विश्वास में ले युवक ने 20 फरवरी को उसे मिलने पाली आया. शहर के बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरा और लड़की को वहीं बुलाया उससे शारीरिक संबंध बनाए. फिर कहा कि दोनों जल्द ही कोर्ट मैरेज कर लेंगे.