राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rape on False Promise: पाली की युवती से शादी का वादा कर होटल में रेप, एक समारोह में हुई थी मुलाकात - पाली में शादी का वादा कर युवती से होटल में रेप

19 साल की युवती ने नामजद रिपोर्ट में शादी का झूठा वादा कर शारीरिक शोषण का आरोप (Rape on False Promise) लगाया है. लड़की के मुताबिक आरोपी ने उसे होटल में धोखे से बुलाकर रेप किया.

Rape on False Promise
पाली में शादी का वादा कर युवती से होटल में रेप

By

Published : Jun 24, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 11:07 AM IST

पाली. 19 साल की लड़की आरोपी से ब्यावर में मिली थी (Rape on False Promise). दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. युवक ने ही पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिया. लड़की पाली आ गई लेकिन दोनों के बीच फोन के जरिए सम्पर्क बना रहा. बातचीत में ही दोनों ने एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार कर दिया. युवती का आरोप है कि इसके बाद शादी का वादा कर युवक पाली आया. पीड़ित को होटल में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए.

कोतवाली थाना थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय लड़की ने नामजद रिपोर्ट दी (young lady of Pali raped) है. इसमें बताया है कि 5 फरवरी 2022 को वो ब्यावर एक शादी में गई थी. वहीं निखिल प्रजापत नाम के लड़के से उसकी मुलाकात हुई. दोनों में मोबाइल के जरिए बात होती रही. आरोपी ने लड़की से शादी का वादा किया. लड़की को भरोसा था निखिल उसे धोखा नहीं देगा. अपने विश्वास में ले युवक ने 20 फरवरी को उसे मिलने पाली आया. शहर के बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरा और लड़की को वहीं बुलाया उससे शारीरिक संबंध बनाए. फिर कहा कि दोनों जल्द ही कोर्ट मैरेज कर लेंगे.

Jodhpur Comedian Raped: जोधपुर की कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप, शादी का झांसा दे करता रहा शोषण

आरोपी 18 मई को शादी करने की बात कह निखिल ने उसे ब्यावर बुलाया. जब वहां गई तो एक होटल में ले जाकर रेप किया. युवक की नीयत पर संदेह कर लड़की ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वो उसे डराना -धमकाने पर उतर आया. उसने धमकी दी कि अगर वो नहीं मानी तो उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा. युवती ब्लैकमेलिंग से सहमी रही. आखिरकार जब उससे सहन नहीं हुआ तो उसने परिजनों को बता दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना पहुंची पुलिस पहुंचकर निखिल प्रजापत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

Last Updated : Jun 24, 2022, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details