राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए रोग के रूप - कैंसर रोग विशेषज्ञ

कैंसर दिवस के उपलक्ष पर गुरुवार को पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से बांगड़ अस्पताल में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पाली जिले के सभी डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों को कैंसर रोग के बारे में बताया.

pali news, workshop organized
पाली में कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Feb 4, 2021, 9:51 PM IST

पाली. कैंसर दिवस के उपलक्ष पर गुरुवार को पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से बांगड़ अस्पताल में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पाली जिले के सभी डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारियों को कैंसर रोग के बारे में बताया और धीरे-धीरे लोगों के शरीर में कैंसर रोग बदल रहे रूप और नए उपचार की पद्धतियों के बारे में भी बताया गया.

पाली में कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

इस दौरान पाली जिले में कैंसर से पीड़ित लोगों की हो रखी मौत के आंकड़े एवं कई मुद्दों पर विश्लेषण भी किया गया. साथ ही हाल ही में पाली में शुरू हुई कैंसर उपचार इकाई के बारे में भी चर्चा की गई. कैंसर दिवस के उपलक्ष पर मेडिकल कॉलेज बांगड़ अस्पताल में आयोजित हुई इस कार्यशाला की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर हरीश कुमार द्वारा की गई. इस दौरान पाली में कैंसर रोग के कारणों के बारे में भी बताया गया कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताया कि पाली में अधिकतर कैंसर रोग ग्रामीण क्षेत्रों में बीड़ी पीने के कारण फैल रहा है.

यह भी पढ़ें-जयपुर : पानी किल्लत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अशोक लाहोटी ने किया प्रदर्शन, फोड़े मटके

एक शोध विशेष के रूप में उन्होंने यह भी बताया कि पाली के कुछ गांव में कैंसर रोग वंशानुगत रूप से भी आगे से आगे फैलता जा रहा है. इन सभी के बारे में चिकित्सा विभाग द्वारा अध्ययन भी किया जा रहा है. विशेषज्ञ ने बताया कि धीरे धीरे कर कैंसर अपना रूप भी बदलने लगा है. इसके अलावा इसके उपचार की पद्धतियों में भी काफी तकनीकी बदलाव आए हैं, जिनके बारे में भी सभी डॉक्टरों को जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details