पाली. कैंसर दिवस के उपलक्ष पर गुरुवार को पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से बांगड़ अस्पताल में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पाली जिले के सभी डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारियों को कैंसर रोग के बारे में बताया और धीरे-धीरे लोगों के शरीर में कैंसर रोग बदल रहे रूप और नए उपचार की पद्धतियों के बारे में भी बताया गया.
इस दौरान पाली जिले में कैंसर से पीड़ित लोगों की हो रखी मौत के आंकड़े एवं कई मुद्दों पर विश्लेषण भी किया गया. साथ ही हाल ही में पाली में शुरू हुई कैंसर उपचार इकाई के बारे में भी चर्चा की गई. कैंसर दिवस के उपलक्ष पर मेडिकल कॉलेज बांगड़ अस्पताल में आयोजित हुई इस कार्यशाला की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर हरीश कुमार द्वारा की गई. इस दौरान पाली में कैंसर रोग के कारणों के बारे में भी बताया गया कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताया कि पाली में अधिकतर कैंसर रोग ग्रामीण क्षेत्रों में बीड़ी पीने के कारण फैल रहा है.