राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : लोगों में रक्तदान की जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन - पाली रक्तदान शिविर खबर

पाली में रक्तदान को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में हर विभाग के डॉक्टरों ने शिरकत की और अपने-अपने विषय से जुड़ी जानकारी लोगों को दी.

पाली ताजा खबरें, पाली लेटेस्ट न्यूज, Pali news, pali latest news in hindi
पाली ताजा खबरें, पाली लेटेस्ट न्यूज, Pali news, pali latest news in hindi

By

Published : Dec 6, 2019, 12:01 AM IST

पाली.जिले में लोगों में रक्तदान को लेकर और भी ज्यादा जागरूकता आए, इसको लेकर पाली मेडिकल कॉलेज व बांगड़ अस्पताल की तरफ से गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में राजस्थान के पैथोलॉजी विभाग से जुड़े कई डॉक्टरों ने भाग लिया.

रक्तदान की जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन

इस कार्यशाला में सभी डॉक्टरों ने लोगों के बीच किस तरह से रक्तदान को लेकर जागरूकता लाई जाए और महिलाओं में घट रहे हिमोग्लोबिन को लेकर अलग-अलग विषय पर अपने विचार रखें. इस कार्यशाला में आम तौर पर सामने आया कि धीरे-धीरे लोगों में खानपान व दिनचर्या में काफी बदलाव हो रहा है. ऐसे में यह बदलाव सीधे तौर पर लोगों के शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है और महिलाओं में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.

कार्यशाला में डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआत से ही बाल्यावस्था में बालिकाओं को आहार को लेकर विशेष तौर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में बालिकाओं में शुरुआती समय में ही कमजोरी, खून की कमी व हीमोग्लोबिन कम होने जैसी शिकायतें सामने आ रही है, जो उनके युवावस्था तक पहुंचते हुए एक परेशानी का सबब बनती जा रही है.

यह भी पढ़ें- परिवार गया था शादी में पीछे से सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की कैश ले उड़े शातिर चोर

कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय पर बांगड़ कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल में किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व पीएमओ डॉक्टर एम एस राजपुरोहित, पैथोलॉजी विभाग के हेड डॉ डीके जैन, डॉ. प्रवीण गर्ग, डॉ. आर के विश्नोई सहित डॉक्टरों ने अपने विचार इसमें रखें.

बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला के साथ ही आप पाली में रक्तदान की जागरूकता को बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हर वर्ष रक्त दाताओं का सम्मान समारोह आयोजित करने व रक्त दाताओं के लिए और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चाएं प्रमुखता से रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details