पाली.जिले में लोगों में रक्तदान को लेकर और भी ज्यादा जागरूकता आए, इसको लेकर पाली मेडिकल कॉलेज व बांगड़ अस्पताल की तरफ से गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में राजस्थान के पैथोलॉजी विभाग से जुड़े कई डॉक्टरों ने भाग लिया.
इस कार्यशाला में सभी डॉक्टरों ने लोगों के बीच किस तरह से रक्तदान को लेकर जागरूकता लाई जाए और महिलाओं में घट रहे हिमोग्लोबिन को लेकर अलग-अलग विषय पर अपने विचार रखें. इस कार्यशाला में आम तौर पर सामने आया कि धीरे-धीरे लोगों में खानपान व दिनचर्या में काफी बदलाव हो रहा है. ऐसे में यह बदलाव सीधे तौर पर लोगों के शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है और महिलाओं में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.
कार्यशाला में डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआत से ही बाल्यावस्था में बालिकाओं को आहार को लेकर विशेष तौर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में बालिकाओं में शुरुआती समय में ही कमजोरी, खून की कमी व हीमोग्लोबिन कम होने जैसी शिकायतें सामने आ रही है, जो उनके युवावस्था तक पहुंचते हुए एक परेशानी का सबब बनती जा रही है.