जैतारण (पाली).कलालिया ग्राम पंचायत के श्रमिकों ने मंगलवार को कलालिया ग्राम पंचायत मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि आवेदन के बावजूद मनरेगा के तहत उन्हें काम नहीं मिला. वहीं प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने गीत गाकर प्रशासन से रोजगार मांगा.
एक ओर राज्य सरकार मनरेगा में रोजगार देने की बात कह रही है. दूसरी ओर पाली जिले के रायपुर उपखंड में कई ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्रामों में अभी तक कार्यों की स्वीकृति के अभाव में रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने के दांवे खोखले साबित हो रहे हैं. वहीं रोजगार नहीं मिलने पर श्रमिकों ने कलालिया ग्राम पंचायत मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं महिलाएं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह 6 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रदर्शन करती रही.
यह भी पढ़ें.पाली में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 602