राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के जैतारण में JTO के साथ अभद्रता, मामला दर्ज कर जांच शुरू

पाली के कलालिया ग्राम पंचायत में श्रमिकों द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाने और जेटीओ के साथ अभ्रदता का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार श्रमिकों का जॉब कार्ड नहीं था, जिस वजह से उनकी उपस्थिति नहीं भरी गई. जिस वजह से श्रमिकों ने जेटीओ के साथ अभद्र व्यवहार किया.

श्रमिकों ने जेटीओ के साथ कि अभद्रता, missbehave with JTO
श्रमिकों ने जेटीओ के साथ कि अभद्रता

By

Published : Jul 12, 2020, 1:46 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के रायपुर पंचायत समिति के कलालिया ग्राम पंचायत में श्रमिकों द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. मनरेगा कार्य के दौरान श्रमिकों ने निरीक्षण के लिए कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीओ) के साथ राजकार्य में बाधा, एमबी और एमआर राजकीय आदेश फाड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्रमिकों ने जेटीओ के साथ कि अभद्रता

सेंदड़ा पुलिस थाने के थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि रायपुर पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक रविंद्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में चल रहे कार्य कलालिया श्मशान घाट से टोकराज तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने और माप लेने साइड पर पहुंचा तो वहां पर श्रमिक और मेट उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद 8 बजे एमआर लेकर सीमा देवी सहित अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे. एमआर में श्रमिक की उपस्थिति का इंद्राज नहीं किया गया और सभी श्रमिकों की जॉब कार्ड आईडी भी नहीं थी. श्रमिकों ने (जेटीओ) से कहा कि हमारी उपस्थिति भर दो, लेकिन श्रमिकों का जॉब कार्ड नहीं होने की वजह से उनकी उपस्थिति नहीं भरी गई.

पढ़ेंःSP ऑफिस में ड्यूटी करने पहुंचा कांस्टेबल, फोन आया 'आप कोरोना पॉजिटिव हो'... मचा हड़कंप

जिसके बाद श्रमिकों ने मौके पर ही जेटीओ के खिलाफ ग्राम पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी तो जेटीओ मौके से जाने लगे. जिसके बाद श्रमिकों ने जेटीओ की मोटरसाइकिल की चाबी ले ली गाड़ी की हवा निकाल दी. गाली गलौच कर अभद्रता करने लगे. जेटीओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकेश सिंह, हीरासिंह,सीमा देवी, पिंकी, टीपू देवी, कंचन देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच बगड़ी कलालिया चौकी प्रभारी प्रहलाद नारायण मीणा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details