जैतारण (पाली). जिले के रायपुर पंचायत समिति के कलालिया ग्राम पंचायत में श्रमिकों द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. मनरेगा कार्य के दौरान श्रमिकों ने निरीक्षण के लिए कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीओ) के साथ राजकार्य में बाधा, एमबी और एमआर राजकीय आदेश फाड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सेंदड़ा पुलिस थाने के थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि रायपुर पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक रविंद्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में चल रहे कार्य कलालिया श्मशान घाट से टोकराज तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने और माप लेने साइड पर पहुंचा तो वहां पर श्रमिक और मेट उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद 8 बजे एमआर लेकर सीमा देवी सहित अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे. एमआर में श्रमिक की उपस्थिति का इंद्राज नहीं किया गया और सभी श्रमिकों की जॉब कार्ड आईडी भी नहीं थी. श्रमिकों ने (जेटीओ) से कहा कि हमारी उपस्थिति भर दो, लेकिन श्रमिकों का जॉब कार्ड नहीं होने की वजह से उनकी उपस्थिति नहीं भरी गई.