सोजत (पाली).वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रशासन ने जिल की सीमाओं को सील कर दिया. साथ ही सभी सीमाओं पर प्रशासन सतर्कता बरत रहा, इसके बावजूद भी मजदूरों का पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में रोजगार खत्म होने से प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर लौट रहे हैं.
मजदूर पलायन को मजबूर
जैसलमेर से राष्ट्रीय राजमार्ग 112 से होते हुए कुछ मजदूर झालावाड़ पैदल जा रहे हैं. मजदूर देवीलाल ने बताया कि जैसलमेर में जीरे की कटाई के लिए झालावाड़ से परिवार सहित गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते फसल कटाई का काम बंद हो रखा है. ऐसे में रोजगार बंद हो गए हैं, खाने की कोई व्यवस्था नहीं है.