बाली (पाली). जिले के सादड़ी थानांतर्गत सादडी थानांतर्गत रणकपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार की शाम को एक पिकअप की टक्कर से पैदल घर लौट रहे 25 वर्षीय श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को भगा ले गया. इस दौरान एक गाय के बछड़े को भी पिकअप ने टक्कर मार दी और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.
पुलिस के अनुसार मृतक रणकपुर मार्ग पर स्थित मीणों का झूपा स्थित बेरा क़ाबरिया का रहने वाला था. शाम के वक्त वह मजदूरी कर लौट रहा था. जैसे ही अपने घर की तरफ मुड़ने वाले रास्ते तक आया. पीछे से आ रही एक पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.