पाली.मारवाड़ जंक्शन से मावली जंक्शन तक ब्राडगेज लाइन बिछाने का कार्य एक बार फिर प्रगति पर आ गया है. इसको लेकर मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने सर्वे किया. वर्ष 2017 मारवाड़- मावली ब्रॉडगेज लाईन को लेकर बजट में मिली 20 लाख टोकन मनी के बाद एक बार सर्वे का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चला.
पिछले 3 साल से इसका कार्य बंद पड़ा था. मंगलवार को उदयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी धनराज कुमावत सीनियर सैक्शन इंजीनियर ने रेलवे के एफसीआई गोदाम के पास आउटर सिग्नल पर स्थित ब्रॉडगेज लाईन पर अधिकारियों ने फीडबैक लिया. अधिकारी कुमावत ने बताया कि बिठुडाखुर्द , सूर्यनगर से होकर आने वाली मारवाड़ - मावली ब्रॉड गेज लाईन का लिंक इसी ब्रॉडगेज लाईन से किया जाएगा. जिसके बाद रेलगाड़ियां प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 पर आवागमन कर सकेगी.