जैतारण (पाली).थाना क्षेत्र के निमाज ग्राम के सांगावास रोड स्थित चांदोरा हनुमान सागर बेरे पर सो रहे दंपती पर अज्ञात दो हमलावरों ने हमला कर महिला के गले से सोने का बोर लूट कर भाग गए. घटना के दौरान बदमाशों ने महिला के गले से सोने की कंठी भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसका पति जाग गया. तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके दो दांत टूट गए.
जैतारण थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि निमाज गांव में सांगावास रोड स्थित चांदोरा का हनुमान सागर बेरे पर 75 वर्षीय ढगलाराम अपनी पत्नी राजू देवी के साथ रात खाना खाकर घर के बाहर चौक में सो गए. आधी रात बाद दो युवक चौक में सो रही उसकी पत्नी राजू देवी का रुमाल से मुंह बंद कर सिर पर पहना बोर और गले में पहनी सोने की कंठी तोड़ने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें-सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट
इस दौरान जोर-जोर से चिल्लाने पर पास ही सो रहे ढगलाराम जाग गया. तब चोरों ने ढगलाराम का भी रुमाल से मुंह बंद कर महिला के गले से सोने की कंठी तोड़ने का प्रयास किया. छीना-झपटी में वृद्ध के दो दांत टूट भी गए. अचानक हुई वारदात के कारण दंपती चिल्लाने लगे, तो आसपास के लोग जाग गए. इस दौरान लुटेरे महिला के सिर पर बंधा सोने का बोर तोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.