राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में महिलाओं ने मनाया फागोत्सव, सांवरिया सेठ के साथ खेली फूलों की होली - सांवरिया सेठ के साथ खेली फूलों की होली

पाली आमलेश्वर महादेव मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया. इस आयोजन में भजन सम्राट अजीज कोहिनूर की ओर से भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से श्रोता महिलाओं को भाव विभोर कर दिया.

पाली में मनाया गया फागोत्सव, Phagotsav celebrated in Pali
पाली में मनाया गया फागोत्सव

By

Published : Mar 21, 2021, 2:14 PM IST

पाली. सांवरिया के एक मात्र मंदिर में होली के परम्परागत त्योहार के आगमन का उल्लास का माहौल फाग उत्सव के साथ आज श्रीमाली समाज के स्टेशन रोड स्थिति आमलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया. महिला मण्डल प्रवक्ता मोनिका जोशी ने बताया कि समाज की महिलाओं की ओर से सांवरिया सेठ के सन्मुख फागोत्सव में गीतों के रंग भरे.

सांवरिया सेठ के साथ खेली फूलों की होली

श्रीमाली समाज की गायिकाओं ने अपने मधुर कंठ से भगवान सांवरियासेठ को भजन समर्पित किए. जिनमें मंगला दवे, विजयलक्ष्मी, वीणा दवे, रजनी व्यास, संतोष दवे, भगवती त्रिवेदी, कुसुमलता व्यास, ने 'कैसे होली खेलू रे इन सांवरिया रे संग', 'होली खेले रघुवीरा', 'कान्हा रे द्वार रची रे होली' भजनों से पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया.

महिला मण्डल प्रवक्ता दिव्या दवे ने बताया कि इस आयोजन में समाज की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. श्रीमाली समाज परम्परा को निभाते हुए इस वर्ष भी सूखी होली (केवल मात्र अबीर-गुलाल) से खेलने की शपथ ली. इस आयोजन में भजन सम्राट अजीज कोहिनूर की ओर से भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से श्रोता महिलाओं को भाव विभोर कर दिया.

संवरिया को होली खेलाने के साथ-साथ सभी महिलाओं ने गुलाब की पंखुडियो उछालकर आपस में होली खेली. भजनसम्राट अजीज कोहिनूर को समाजध्यक्ष एडवोकेट पी.एम. जोशी, पं. संजय अवस्थी, दिलीप दवे, आचार्य कृष्णकांत मिश्रा, माघव दवे द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया.

पढ़ें-मनोहर अपहरण मामला: राज्य सरकार ने CBI से की मामले के जांच की अनुशंसा

महिला मण्डल सांस्कृति मंत्री अनिता त्रिवेदी ने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण डिजिटल फागोत्सव मनाते हुए महिलाओं ने अपने अपने घरो से गीत गाकर एक एलबम बनाया था. किन्तु इस वर्ष फागोत्सव पर पूरे मंदिर परिसर को सैनिटाइज कर गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details