पाली. सांवरिया के एक मात्र मंदिर में होली के परम्परागत त्योहार के आगमन का उल्लास का माहौल फाग उत्सव के साथ आज श्रीमाली समाज के स्टेशन रोड स्थिति आमलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया. महिला मण्डल प्रवक्ता मोनिका जोशी ने बताया कि समाज की महिलाओं की ओर से सांवरिया सेठ के सन्मुख फागोत्सव में गीतों के रंग भरे.
श्रीमाली समाज की गायिकाओं ने अपने मधुर कंठ से भगवान सांवरियासेठ को भजन समर्पित किए. जिनमें मंगला दवे, विजयलक्ष्मी, वीणा दवे, रजनी व्यास, संतोष दवे, भगवती त्रिवेदी, कुसुमलता व्यास, ने 'कैसे होली खेलू रे इन सांवरिया रे संग', 'होली खेले रघुवीरा', 'कान्हा रे द्वार रची रे होली' भजनों से पूरे मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया.
महिला मण्डल प्रवक्ता दिव्या दवे ने बताया कि इस आयोजन में समाज की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. श्रीमाली समाज परम्परा को निभाते हुए इस वर्ष भी सूखी होली (केवल मात्र अबीर-गुलाल) से खेलने की शपथ ली. इस आयोजन में भजन सम्राट अजीज कोहिनूर की ओर से भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से श्रोता महिलाओं को भाव विभोर कर दिया.