जैतारण (पाली). जैतारण में 9 जून को एक पत्नी ने अपने प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के साथ मिल कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे. वहीं, पुलिस को दाणा बाबा मंदिर के पास शव मिलने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने मामल दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले की रायपुर थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटों में खुलासा कर पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है. इस मामले में थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पचानपुरा सरहद में दाणा बाबा के मंदिर के पास 9 जून की शाम को शव मिलने पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था.
पुलिस को मृतक की पत्नी पर हुआ शक
उन्होंने बताया कि भाई रमेश सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया. प्रथम दृष्टया संदेह होने पर मृतक की पत्नी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवा कर विश्लेषण किया गया. गांव के लोगों से बात करने पर ये पता चला कि मृतक की पत्नी सुमन के रवि सिंह नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं. जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन और रवि सिंह को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या करना किया कबूल
बता दें कि पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली. वहीं, मृतक की सुमन के साथ करीब आठ साल पहले शादी हुई थी. अनबन के होने के कारण रवि सिंह से अवैध संबंध हो गया. मृतक की पत्नी सुमन ने कहा कि तुम मेरे पति को मार दो मैं तुमसे शादी कर लूंगी. रवि सिंह ने ये बात सुमन के भाई बाबूसिंह उर्फ बलवीर सिंह को फोन करके बताई. जिसके बाद तीनों ने मिल कर योजना बनाई और 4 जून को दोनों पहाड़ी क्षेत्र के दाणा बाबा सरहद पचानपुरा में आए और भगवत सिंह के सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी.